Google Ads new
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: सुख–दुु:ख के साथी सदैव गरीबों व आमजन की मदद करने वाले श्री डूंगरगढ़ विकास के सजग प्रहरी नगरपालिका श्रीडूंगरगढ के पूर्व चेयरमैन स्व,जीवराज जी नाई की तृतीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर दिनांक, 12अगस्त ,2021 को सुबह 9 बजे से 2बजे तक रहेगा। राजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति के प्रदेश प्रदेश महामंत्री तथा जनजागृति मंच श्रीडूंगरगढ के अध्यक्ष तोलाराम मारू एवं सेन समाज श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सेन ने सभी से निवेदन किया है कि आप सभी जागरूक साथी गण जरूर रक्तदान शिविर में भाग लेने आए ।आप रक्तदान कर किसी भी भाई–बहन का जीवन बचा सकते है ।आप भी आये ओर अपने मित्र साथियों को भी रक्तदान के लिए जरूर लाये🙏🏻
स्थान:– मुमल पैलेस नेशनल, हाई–वे 11न, श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर