श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 19 जून 2023। बीदासर रोड पर गांव बाना के पास दो पिकअप आमने सामने भिड़ गई जिसमें दो महिलाओं सहित 6 जने घायल हो गए है। घायलों को राह चलते एक पिकअप चालक ने अस्पताल पहुंचाया है। यहां डॉक्टर एसएस नांगल ने टीम सहित घायलों का इलाज प्रारंभ कर दिया है। सभी घायल गांव साजनसर निवासी है।
श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले और डॉक्टर से घायलों के बारे में जानकारी प्राप्त की