WhatsApp Channel Click here Join Now

सड़क किनारे खून से लथपथ मिला युवक का शव

0

नागौर शहर के कोतवाली थाना इलाके के डेह रोड पर बड़ली इलाके में बीती देर रात खून से लथपथ युवक का शव मिला है। युवक का सर कुचलकर ह्त्या करने की बात सामने आ रही है। मौके पर ही एक बाइक और बीयर की बोतलें भी बरामद हुई हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को छ्वरुहृ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। युवक की सहदेव पुत्र कचराराम (27) के रूप में शिनाख्त हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी अंजू कुमारी ने बताया कि डेह रोड पर बड़ली इलाके में मंगलवार देर रात में खून से लथपथ युवक का शव मिलने कि सूचना मिली थी। मृतक युवक की सहदेव पुत्र कचराराम (27) के रूप में शिनाख्त की गई है। परिजनों को घटना कि जानकारी दे दी गई है। थाना प्रभारी अंजू कुमारी ने बताया कि सहदेव की हत्या मौके पर ही की गई है। उसका सिर कुचला हुआ मिला है और खून से लथपथ मिला है। उन्होंने बताया की हत्या की वारदात को संभवत दो लोगों ने अंजाम दिया है। मौके से कुछ बियर की बोतल भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा एक बाइक भी बरामद हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here