विज्ञापन
Last Updated on 19, March 2021 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ क़स्बे के उपनी गांव के एक युवक ने देर रात को चलती ट्रेन के आगे खुद कर अपनी जान दे दी मिली जानकारी के अनुसार एसआई लाल बहादुर ने बताया है कि श्रीडूंगरगढ़-बिग्गा के बिच में भगवन पुत्र सहीराम गोदारा उम्र 22 वर्ष का पटरी पर पड़ा क्षत विक्षत अवस्था में शव पड़ा मिला है शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है पास में किसी प्रकार का सुसाइड नॉट बरामद नहीं हुआ है