चुरू लोकसभा सदस्य राहुल कस्वाॅ बीकानेर जिले के लोगों ने भी किया आभार व्यक्त।

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़।।रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने बताया कि कोरोना के बाद अनेक रेलगाड़ियां पुनः संचालित होनी शुरू हो गई है । रेल संघर्ष समिति श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू द्वारा राहुल कसवा संसद सदस्य चूरू को समय-समय पर प्रयागराज जयपुर रेल गाड़ी का विस्तार वाया चूरु श्री डूंगरगढ़ बीकानेर तक करने तथा बीकानेर से वाया श्रीडूंगरगढ़ रतनगढ़ मेड़ता रेलगाड़ी चलानेऔर बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ सरदारशहर तक रेल गाड़ी चलाने का निवेदन किया गया।

Google Ad

चूरु जिले में राजगढ़ से राहुल कसवा सांसद के प्रयास से अनेक नई रेलगाड़ियां चलनी शुरू हो गई है।।

सांसद राहुल कसवा ने रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू को स्वयं फ़ोन कर बताया कि चूरू रतनगढ़ सरदारशहर सुजानगढ़ श्री डूंगरगढ़ बीकानेर के अलावा हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर अन्य क्षेत्र के लिए रेल विस्तार हेतु मै सदेव परिवर्तन करता रहा हूं और करता रहूंगा।। रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने चुरू जिला सांसद राहुल कसवा का आभार प्रकट किया।

तोलाराम मारू ने कहा कि ऐसे सांसद पर हमें गर्व है जो रेल सेवा विस्तार हेतु सम्पूर्ण आसपास के क्षेत्र के लिए प्रयत्नशील है। लुणकरनसर से कालू श्रीडूंगरगढ़ बाना रिड़ी बीदासर गोपालपुरा सुजानगढ़ सालासर लछमनगढ तक रेलगाड़ी चलाने का सर्वे कराकर नई पटरी बिछाने का निवेदन भी रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि इससे लुनकरनसर श्रीडूंगरगढ़ सुजानगढ़ सालासर सीकर जयपुर का सीधा रेल मार्ग श्रीगंगानगर तक हो जायेगा। तथा दोनो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डूंगर बालाजी तथा सालासर बालाजी के धोक लगाने वाले भक्त जनों को काफी सुविधा मिलेगी।