बापेऊ -रेड़ा मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक और प्रशासन से लगाई गुहार

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांवो में होने वाले रास्ता विवादों में एक ओर विवाद खड़ा हो गया है। गांव बापेऊ से निकलते ही रेड़ा की ओर जाने वाले मार्ग के खेतों का रास्ता रोक कर रास्ते पर प्लाट काटने का मामला सामने आया है।

Google Ad

आम रास्ता रोकने की शिकायत लेकर ग्रामीण आज प्रशासनिक अधिकारियों तथा पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के पास पहुंचे व रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है। गोदारा ने उपखंड अधिकारी व तहसीलदार से फोन पर वार्ता कर आम रास्ता खुलवाने की बात कही है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस स्थान पर कृषि भूमि को आवासीय भूमि में करंवर्जन करवाएं बिना प्लॉट काट कर विक्रय किए जा रहें है तथा बड़ी संख्या में किसानों का अपने खेतों की ओर आना जाना दूभर हो गया है।

ग्रामीण बजरंगलाल ज्याणी ने बताया की कई पीढ़ियों से इस आम रास्ते का उपयोग हो रहा है परन्तु अब गांव के डूंगरराम पुत्र तेजाराम का खेत खरीदकर मुनिनाथ पुत्र गणेशनाथ किसी जानकार के साथ मिलकर प्लाट काट रहा है।

इस दौरान गांव में पन्नाराम सोनी, पीरदान ज्याणी, रूपाराम, लेखनाथ, प्रभूराम, भैराराम, भूराराम, भियांराम राइका, पुरखाराम ढाका, रामरतन भूवांल, भंवराराम जाट, कैलाशनाथ, ओमनाथ, केसराराम ज्याणी, मुन्नीनाथ, मोहनराम राईका, जीवननाथ, संतोषनाथ, राजूनाथ, रामप्रताप ज्याणी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।