WhatsApp Channel Click here Join Now

एक ही परिवार के युवक -युवती ने एक ही पेड़ से लटक कर आत्महत्या की जानिए पूरी ख़बर

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || चूरू जिले के सरदारशहर में एक युवक व् नाबालिग ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली सुबह दोनों के लटकने की जानकारी मिलने के बाद परिवार जनो ने पुलिस को सूचना दी युवती नाबालिग है जिसकी उम्र 15 वर्ष है युवती 9वी क्लास की छात्रा थी युवक की पहचान कालूराम 24 वर्ष के रूप में हुई है

मिली जानकारी के अनुसार  युवक-युवती एक ही परिवार के है घटना  शनिवार सुबह सरदारशहर के जीवनदेसर गांव् की रोहि की है जहा अल सुबह लोगो को पता चला की  एक युवक-युवती खेत में एक ही पेड़ से लटके है प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों रात्रि के 2 बजे घर से गायब थे मौक़े पर किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है दोनों के मोबाईल फ़ोन मिले है जिसकी जाँच की जा रही है घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी और DSP मोके पर पहुंचे मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है दोनों के परिवार से पूछताछ की जा रही है

राजस्थान पुलिस भर्ती 2020 का रिज़ल्ट जारी ,देखिये श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ पर

जानिए आज के दिन में क्या खास है,आज का पंचाग शुभ अशुभ समय और योग बाल व्यास खेताराम शास्त्री के साथ