बीकानेर कुंड में तैरता मिला व्यक्ति का शव

हौद में कूदकर ( jumping into the pool )
हौद में कूदकर ( jumping into the pool ) व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली
विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर।। एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के मुरली मनोहर गौशाला की है। जहां पर हौद में कूदकर ( jumping into the pool ) व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में मृतक के भाई भवानीशंकर माली ने गंगाशहर थाने में मर्ग दर्ज करवायी है।

Google Ad

प्रार्थी ने बताया कि मृतक रूपेश कल सुबह आठ बजे जस्सुसर गेट ( Jassusar Gate) स्थित दुकान गया। जिसमें बाद वह 12 बजे दुकान से निकल गया और शाम को करीब 6 बजे के आसपास सूचना मिली की मृतक रूपेश की स्कूटी गौशाला के खेत में खड़ी है।

[irp posts=”1611″ name=”श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के इंदपालसर के युवक की कुंड में डूबने से हुई मौत ,जानिए पूरी खबर”]

जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा तो पता चला कि रूपेश तो कुण्ड में कूद ( jumping into the pool ) गया और कुण्ड में उसका शव तैरता हुआ दिखायी दिया। जहां पर उसे निकालकर पीबीएम ले जाया गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

चुरु: कुंड में गिरने से 33 वर्षीय युवक की हुई मौत