विज्ञापन
Last Updated on 3, April 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज :- बीकानेर में एक युवक के द्वारा युवती पर दोस्ती के लिए दबाव बनने और युवती का पीछा करने का मामला सामने आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार दोस्ती करने के लिए दबाव और युवती का पीछा करने का मामला सदर थाने में दर्ज हुआ है, इस सम्बन्ध में युवती ने एक नामजद युवक के खिलाफ मुगदमा दर्ज कराया है,परिवादिया का आरोप है की मोईन भाटी निवासी सोंगरी कुवा उसका बार बार पीछा करता है,और दोस्ती करने के लिए दबाव बनता है ,पुलिस ने इस सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Take care all of you guys.