विज्ञापन
बीकानेर | गुरुवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि बॉर्डर क्षेत्र के दौरे पर थी। रात साढ़े नौ बजे के आस-पास बज्जू से बीकानेर आते समय उनकी गाड़ी सामने से आ रही चारे से भरी पिकअप गाड़ी से टक्करा गई। गाड़ी में कलेक्टर के साथ एसपी कावेंद्र सिंह और गाड़ी चालक भी थे।
Google Ad
गनीमत रही कि टक्कर ज्यादा तेज नहीं थी। समय रहते दोनों गाड़ियों के चालक ने ब्रेक लगा दिए, इस कारण कोई हादसा नहीं हुआ। कलेक्टर नम्रता ने बताया कि गाड़ी में सवार तीनों जने सुरक्षित हैं, किसी को कोई चोट नहीं आई। उसके बाद एसपी कावेंद्र सिंह की गाड़ी में बैठकर बीकानेर पहुंचीं।