बहु को ससुराल वालों ने लोहे को गर्म कर हाथ-पैर और चेहरा जलाया, दांत भी तोड़े

विज्ञापन

Last Updated on 30, June 2023 by Sri Dungargarh News

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़: 22 साल की विवाहिता को डायन बताकर उसके सुसराल के लोगों ने उसे गर्म सलाखों से दाग दिया। इतना ही नहीं विवाहिता के मुंह के दांत तोड़ दिए और उसके बाल भी काट दिए। मामले का पता चलने पर पीहर वालों ने बेटी ने मुक्त करवाकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

 

घटना भीलवाड़ा के जहाजपुर की है। जहाजपुर थाना प्रभारी राजूराम पलासिया ने बताया कि जहाजपुर में रहने वाले महिला के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि साल 2021 में बेटी की शादी अजमेर के सरवाड़ गांव में रहने वाले एक युवक से की थी। शादी के एक साल बाद बेटा भी हो गया था। उसके बाद से ससुराल के लोगों का व्यवहार बदलने लगा और मारपीट करना शुरू कर दिया। बेटी को पीहर भेजना भी बंद कर दिया।

विवाहिता सब याद कर सहम जाती

पिता ने बताया कि 24 जून को सूचना मिली कि ससुराल के लोगों ने उनकी बेटी को डायन बताकर बाल काट दिए है और उसके शरीर पर गर्म डाम लगाए है। जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई है। 26 जून को समाज के लोगों और सरवाड़ पुलिस के साथ बेटी के ससुराल पहुंचा। बेटी को जहाजपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। उसका पांच दिन से इलाज चल रहा है। इस दौरान भी अपने साथ हुए अमानवीय व्यवहार को याद कर सहम जाती है और रोना शुरू कर देती है। थाना प्रभारी ने कहा कि महिला के स्वस्थ होने पर बयान लिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-   जोधपुर में पकड़ा गया नर्सिंगकर्मी, खाली शीशी में पानी भरकर रेमडेसिविर इंजेक्शन बताकर बेच रहा था

 

भीलवाड़ा में पहले भी हो चुकी ऐसी घटना

भीलवाड़ा में 2 साल पहले भी एक महिला डायन जैसी कुप्रथा का शिकार हुई थी। 2 साल पहले जहाजपुर के उलेला गांव में भी एक 65 साल की बुजुर्ग को डायन बताकर पड़ोसी ने बुरी तरह पीटा था। उसके बाद करीब 35 फीट गहने कुएं में उसे मरने के लिए फेंक दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here