Last Updated on 6, July 2023 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज:संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक मांगीलाल गोदारा के नेतृत्व मे लखासर टोल पर धरना आज 20 दिन बाद समाप्त हुआ । कुछ शर्तों के साथ लखासर टोल के 20 किमी दायरे के समंदसर, मानकरासर, झंझेऊ जोधासर, हेमासर, पूनरासर, भोजास ये गांव टोल मुक्त किए गए हैं।
युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया इन गांवों के लोग अपनी हर छोटे काम के लिए चाहे वो हॉस्पिटल, कॉलेज,मंडी, बाजार, फसल को खरीदने बेचने के लिए श्रीडूंगरगढ़ जाना पड़ता है। ग्रामीणों की 20 दिन की तपस्या और मेहनत एकजुटता के आगे टोल प्रशासन को झुकना पड़ा । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की आंदोलन को सफल बनाने मे अहम भूमिका रही।आज हुई महापंचायत में टोल धरना समाप्ति की औपचारिक घोषणा भी हुई है। धरने में शामिल तमाम ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल को विशेष धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों से लगातार शांतिपूर्ण तरीके व लोकतांत्रिक मूल्यों को महत्व रखते हुए अपने हक की लड़ाई के लिए ग्रामीणों ने धरना विरोध जारी रखा था जिसके चलते आज टोल प्रशासन को झुकना पड़ा । आज धरने पर श्याम सुन्दर आर्य जिन्होंने धरने की अध्यक्षता की। छैलूसिंह शेखावत पूर्व प्रधान, केशराराम गोदारा, विवेक माचरा, तोलाराम जाखड़, आशीष जाड़ीवाल, भरत सिंह राठौड़,संपत सारस्वत, श्रीराम भादू, काननाथ गोदारा, पूनमचंद घिंटाला, दिनेश तावनिया,मोडाराम महिया,राजूराम सारस्वत, मामराज आंवला, पुरनाथ सिद्ध, सुरेंद्र स्वामी, पोमाराम नायक,महेंद्र राजपूत, देवाराम मेघवाल, सुरेंद्र स्वामी, मनीष गिरी,
विक्रम सिंह शेखावत, मनीष गिरी, रतन सिंह, राजूसिंह, मामराज गोदारा आदि लोग मौजूद रहे।