विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़: अपने खेत के दरवाजे के सामने ही एक किसान कार की टक्कर लगने से अकाल मौत का शिकार हो गया है। ये दुःखद खबर क्षेत्र के गांव लिखमीसर से आई है। सोमवार शाम 47 वर्षीय कुशलाराम पुत्र आदूराम कूकना गांव के निकट ही स्थित अपने खेत जा रहा था।
Google Ad
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके आगे ऊंट गाड़ा लेकर उसके बच्चे चल रहे थे। ऊंट गाड़ा खेत में चला गया और कुशलाराम को अपने खेत के दरवाजे के सामने ही पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेरूणा थाने के हेड कांस्टेबल महेश पीबीएम पहुंचे है व अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस दुःखद खबर से शोक की लहर छा गयी है।