पिता ने 3 साल के बेटे को कुल्हाड़ी से काटा, मासूम ने मौके पर ही तोड़ा दम

विज्ञापन

Last Updated on 8, June 2023 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: पत्नी से हुए झगड़े के बाद एक पिता ने अपने 3 साल के बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मां ने जब मासूम बेटे को खून से लथपथ देखा तो वह चिल्लाई। इस पर पड़ोस में रहने वाला देवर दौड़कर आया और भतीजे को अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। मामला चूरू जिले के राजलदेसर थाना इलाके का है।

 

थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि प्रेमनगर निवासी किशोर कुमार पुत्र सुगनाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसका बड़ा भाई प्रहलाद (25) अपने परिवार के‎ साथ ढाणी में अलग से मकान‎ बनाकर रहता है। बाकी भाई एक साथ‎ रहते हैं। बड़े भाई प्रहलाद के 2 बेटे‎ लोकेश (3) और भरत (1) है। उसका भाई मंगलवार को‎ किसी काम से घर से बाहर गया था,‎ जो बुधवार सुबह 7 बजे लौटा।‎ घर आने पर उसकी भाभी रजनी ने बड़े भाई से कहा कि आप थोड़ा भी ध्यान नहीं रखते की ढाणी में आपके बच्चे अकेले हैं। रात भर घर से‎ बाहर क्यों रहते हो। इस बात पर दोनों में झगड़ा हो गया।

 

किशोर ने बताया कि झगड़ा होने पर प्रहलाद गुस्से में आ गया और घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर अपने 3 साल के बेटे लोकेश पर वार कर दिया, जो उसकी गर्दन पर लगा। कुल्हाड़ी का वार लगते ही लोकेश मौके पर ही ढेर हो गया। उसकी भाभी जोर से चिल्लाई तो वह दौड़कर भाई के घर पहुंचा तो लोकेश खून से लथपथ पड़ा था और प्रहलाद के हाथ में कुल्हाड़ी थी। इसके बाद उसने लोकेश को गोद में उठाया और रतनगढ़ अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और आरोपी पिता को डिटेन कर लिया है।

यह खबर भी पढ़ें:-   डिग्गी में डूबने से किसान की मौत, पुलिस कर रही जांच

घटना की पहली रात घर नहीं आया था प्रहलाद

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मंगलवार रात को प्रहलाद घर नहीं आया था। बुधवार सुबह जब वह घर आया तो पत्नी रजनी ने रात को घर नहीं लौटने का उलाहना दिया। इसको लेकर पर दोनों में कहासुनी हो गई और फिर झगड़ा हो गया। इस दौरान एक ने कहा एक बेटे को तुम रखो दूसरे को मैं। इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में प्रहलाद ने घर में रखी कुल्हाड़ी से अपने बड़े बेटे पर हमला कर दिया। इस दौरान उसका छोटा बेटा भरत भी वहीं पर था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here