विवाहिता से मारपीट कर धमकाया, दुष्कर्म का प्रयास कर छीने गहने।

विज्ञापन

Last Updated on 22, May 2023 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज  || श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ एक जने ने ढाणी में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला ने बाडेला निवासी अन्नाराम पुत्र केशुराम मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी रविवार सुबह 9 बजे उसकी ढाणी में घुसा और हाथ पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उससे मारपीट कर चोटिल कर दिया और शोर मचाने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। तभी शोर सुनकर पड़ौसी आ गए तो आरोपी सिर से सोने का बोरिया गले से पेडंल तोड़ कर पड़ौस में ही स्थित अपनी ढाणी में भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया व जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान के सुपुर्द कर दी।

यह खबर भी पढ़ें:-   एक ही परिवार के युवक -युवती ने एक ही पेड़ से लटक कर आत्महत्या की जानिए पूरी ख़बर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here