राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति का गठन

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || श्री डूंगरगढ़ कस्बे के योग गुरु ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। प्रदेश के डिग्री,डिप्लोमा धारक योग शिक्षकों ने एकजुट होकर गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया ।

Google Ad

जिसमें योग शिक्षक रामावतार यादव सीकर, मनोज सैनी झुंझुनूं, राकेश कुमार तूनवाल सीकर, हेमंत आर्य अजमेर, गिरधारी लाल भरतपुर, दिनेश यादव अलवर, गिरिराज पालिवाल, दरब सिंह बघेल उदयपुर, मुरलीधर शर्मा नागौर, कालूराम चौधरी अजमेर, संजना यादव जयपुर, हरदयाल सिंह जोधपुर, आदि ने गूगल मीट के माध्यम से योग की बढ़ती लोकप्रियता को मध्य नजर रखते हुए योग शिक्षकों के हितों की रक्षा एवं योग शिक्षकों के निजी व सरकारी क्षेत्रों में रोजगार हेतु आयुष सेवा संस्थान सीकर, राजस्थान पंजीकरण संख्या – COOP/2021/SIKAR/201073 के संयुक्त तत्वाधान में मीटिंग आहूत की गई। जिसमें सबने सर्वसम्मति से अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव सीकर व संरक्षक योग गुरु ओम प्रकाश कालवा बीकानेर, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार तूनवाल सीकर, महासचिव मनोज कुमार सैनी झुंझुनूं, मीडिया प्रभारी-दीपक शर्मा बीकानेर एवं कार्यालय प्रभारी नरेश सैनी झुंझुनूं एवं प्रेमसिंह खेतड़ी को बनाया गया। प्रदेश के तमाम योग शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन गूगल मीट पर मीटिंग के माध्यम से सर्वसम्मति से “राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति ” का गठन किया गया। प्रदेश के सभी योग शिक्षकों में खुशी की लहर है। जय राजस्थान, निरोगी राजस्थान बनाने के लिए रामवतार यादव एवं संरक्षक योग गुरु ओम कालवा का प्रदेश के योग शिक्षिको द्वारा आभार व्यक्त किया गया।