WhatsApp Channel Click here Join Now

श्रीडूंगरगढ़ : घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज।

0

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज : घर की बाड़ हटाकर नाजायज रूप से घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ कर मारपीट करने व जोर जबरदस्ती करने का प्रयाास का मामला दर्ज हुआ है।

लिखमादेसर निवासी कलावती पत्नी राकेश ने इसी गांव के हड़माननाथ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी की शाम 7.30 बजे परिवादिया अपने घर के पीछे काम कर रही थी। आरोपी बाड़े में सीमा के रूप में लगी बाड़ को हटाकर नाजायज रूप से घर में घुस गया।

 

परिवादिया से मारपीट करते हुए उसका मुंह बंद कर जोर जबरदस्ती करने लगा। आरोपी ने बदनियती से मेरे साथ छेड़खानी की व पीड़िता के चिल्लाने पर सास व काके ससुर भागकर आए तो इन्हें देखकर आरोपी बाड़ के ऊपर से भाग गया। इसी मामले में आरोपी हड़माननाथ ने पीड़िता के पति व परिजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।