विज्ञापन
Last Updated on 27, March 2022 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़- मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता समिति की मासिक बैठक गांधी पार्क मे प्रदेशाध्यक्ष बिमल चोरड़िया की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड़ ने नये सदस्यों को समिति की रीति-नित से अवगत करवाया।
प्रदेश कार्यकारिणी की अनुसंशा पर प्रदेशाध्यक्ष बिमल चोरड़िया ने उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति से श्रीडूंगरगढ़ शहरध्यक्ष के पद पर जगदीश मोदी(अनमोल) एवं शहरमंत्री अनिल मलघट को मनोनीत किया।
प्रदेश कोषाध्यक्ष बिमल शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष कोजूराम रेगर,सह-मंत्री पवन बुटण,रामुनाथ जाखड़,राजेन्द्र स्वामी, दीपू भार्गव,रामावतार शर्मा,प्रकाश दुगड़ , मुकेश बाजिगर,रूपचंद वाल्मीकि, अरमान खान, बजरंग प्रजापत की उपस्थिति में नव मनोनीत सदस्यो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी