मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- अब नया संभाग जो भी बनेगा वो अलवर में ही बनेगा

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज Ashok Gehlot Alwar : प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब नया संभाग जो भी बनेगा वो अलवर में ही बनेगा. पांडुपोल आना जाना अब निशुल्क होगा. मंगलवार व शनिवार को पांडुपोल जाने में सरिस्का गेट पर जो चार्ज वसूला जाता था अब वो चार्ज नहीं लगेगा. आने वाले समय में राजस्थान देश में पहले स्थान पर आ सकता है. अभी पहले नंबर पर आंध्र प्रदेश व दूसरे स्थान पर राजस्थान है. उन्होंने कहा कि आप मांगते मांगते थक जाओगे और मैं देता रहूंगा. जिलों ने जो भी मांगा है वो मैंने दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता रिपीट करेगी यह मुझे उम्मीद है. जितेंद्र सिंह ने कहा सिटी पैलेस में सरकार म्यूजियम व अन्य कोई भी कार्य में ले सकती है

Google Ad

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अलवर का मिनी सचिवालय भवन शानदार बना है. उसमें गांधीजी की प्रतिमा लगी है. लंबे समय बाद ये सपना साकार हुआ है. सरकार की हमेशा कोशिश रही है कि गुड गवर्नेंस दे. जो सपना राजीव गांधी ने देखा था उसी रास्ते पर आज सभी चल रहे हैं. प्रदेश सरकार हो या भारत सरकार हो. भाजपा की सरकार बनते ही कांग्रेस शासन काल में शुरू किए गए सभी कार्यों को रोक दिया जाता है. एआरसीपी योजना को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुरू किया था कांग्रेस उसको चला रही है. प्रदेश के प्रधानमंत्री चुनाव में वादा करके गए थे इस योजना से 13 जिलों को फायदा होगा. मैंने प्रधानमंत्री जी से भी मांग की थी लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

 

जो मुद्दे मीटिंग में आए उसी आधार पर बजट पेश किया गया. प्रदेश में 35 लाइन एसडीओ ऑफिस खोले है. 85 नई तहसील बनाई गई है 125 में उप तहसील बनाई गई है. 1000 से ज्यादा नए गांव बनाएंगे. 5 नई मिनी सचिवालय भी बनाए गए हैं. प्रदेश में 19 जिले बनाए है. व 3 संभाग बनाए हैं. अगला नया संभाग अलवर बनेगा. पिछली सरकार की नेगेटिव सोच थी उन्होंने सभी कामों को रोक दिए थे. केदारनाथ बद्रीनाथ में जिन लोगों की मौत हुई. उनके बच्चों को नौकरी सरकार ने दी. राज्य सरकार की सोच बिल्कुल अलग है. शिक्षा और स्वास्थ्य ऐसे क्षेत्र है. जहां सरकार सबसे ज्यादा ध्यान दे रही

आईआईटी आईआईएम विश्वविद्यालय प्रदेश में खुल रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में पिछली सरकार में 250 नए कॉलेज खुले थे. कांग्रेस सरकार ने 300 से ज्यादा कॉलेज नए खोले हैं. देश के युवाओं को मौका मिले इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. गांव गांव में सब सेंटर खोले गए हैं. अस्पताल को बेहतर बनाने का काम किया है. हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है. 25 लाख रुपए का बीमा पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं है . राजस्थान एकमात्र राज्य है. जहां प्रत्येक व्यक्ति का 25 लाख रुपए का बीमा है. प्रयास है कि छोटे जिले बने जिससे प्रशासनिक सिस्टम बेहतर काम करें व लोगों को ज्यादा फायदा हो. प्रदेश सरकार ने 19 जिले बनाए हैं. लोगों को इसका अहसास है कि अब उनके काम बेहतर होंगे.

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि नए जिले बनने के बाद अलवर को संभाग मुख्यालय बनाने की अब जरूरत है. ऐसे में अलवर को संभाग बनाया जाए. पहले लोगों को कलेक्ट्रेट आने जाने में दिक्कत होती थी. लेकिन अब मिनी सचिवालय नए भवन में शुरू हो चुका है. इसके अलावा अलवर में मत्स्य विश्वविद्य के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन, नटनी का बारा से मौजपुर तक डेढ़ सौ करोड रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य सहित कई कार्यों का उद्घाटन हुआ. पूर्व की सरकार ने मिनी सचिवालय का काम रोक दिया था

 

ईएसआई मेडिकल कॉलेज जो केंद्र सरकार ने कांग्रेस काल में बनवाया था, उसके हालात खराब हैं. मिनी सचिवालय भवन में 250 कमरे बने हैं. मिनी सचिवालय में न्यायालय परिसर के लिए 40 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद गरीब राहत कैंप से आम लोगों को राहत मिल रही है. कुछ दिन पहले एक महिला आई. सुमन चौधरी नाम की महिला ने कहा कि 50 लाख रुपए उसके लिवर ट्रांसप्लांट में खर्च हुए. जोधपुर में उसका इलाज हुआ. लेकिन एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ. केंद्र सरकार ने केवल देश को तोड़ने का काम किया है. जाति धर्म के नाम पर लोगों को दूर किया है उन्होंने कांटे बोए है.