WhatsApp Channel Click here Join Now

आदर्श विद्या मन्दिर श्रीडूगरगढ में हुआ विशेष आयोजन।।

0
आदर्श विद्या मन्दिर श्रीडूगरगढ में हुआ विशेष आयोजन।।आदर्श विद्या मन्दिर श्रीडूगरगढ में हुआ विशेष आयोजन।।
आदर्श विद्या मन्दिर श्रीडूगरगढ में हुआ विशेष आयोजन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ (तोलाराम मारू संवाददाता) शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाली स्थानीय विद्यालय श्रीमति नानू देवी लक्ष्मीनारायण चांडक आदर्श विद्या मंदिर श्री डूंगरगढ़ कक्षा दसवीं के भैयाओ का मंगल कामना समारोह का आयोजन किया गया ।

जिसमें प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार जीनगर ने बालकों को अच्छे अंक प्राप्त करने के बारे में विशेष जानकारी दी। व स्कूल प्रमुख शक्ति सिंह यादव ने बालकों से विद्यालय से प्राप्त अनुभव पर चर्चा की ।

प्रबंध समिति के अध्यक्ष समर्पित भाव से दशकों से इस विद्यालय से जुड़े हुए विद्यालय प्रबंध विकास में अहम दायित्व निभा रहे हैं प्रबंध समिति के अध्यक्ष आसाराम पारीक ने अपने उद्बोधन सांझा किए। पारीक जी ने जीवन में आगे बढ़ने अच्छे आचरणो पर प्रकाश डाला।

आदर्श विद्या मन्दिर श्रीडूगरगढ में हुआ विशेष आयोजन।।आदर्श विद्या मन्दिर श्रीडूगरगढ में हुआ विशेष आयोजन।।
आदर्श विद्या मन्दिर श्रीडूगरगढ में हुआ विशेष आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री डूंगरगढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामकृष्ण शर्मा ने की ।कार्यक्रम का बहुत ही शानदार संचालन बालिका विद्यालय की वरिष्ठ आचार्य श्रीमती कंचन व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी के लिए मंगल कामना की गई।