अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा कोरोना योग योद्घाओं को सलाम

अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव योगगुरू ओम कालवा
विज्ञापन

Last Updated on 17, May 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव योगगुरू ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कोरोना वैश्विक महामारी में देश भर में योग महासंघ से जुड़े योग शिक्षक जो पिछले एक माह से लगातार विशेष अभियान के तहत निःशुल्क आॅनलाइन योग कक्षाएं संचालित करके देश वासियों को योग चिकित्सा पद्धति के द्वारा तनावमुक्त व रोगमुक्त करने के लिए सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

देश के अनेको कोविड सेंटरो में भी योग का अभ्यास करवाया जा रहा है। मानव सेवा में पुण्य एवं पुरुषार्थ कर रहे सभी योग वीरों को योग महासंघ की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा राष्ट्रीय संयोजक योगगुरु मंगेश त्रिवेदी व राष्ट्रीय सचिव आशीष अवस्थी तथा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मोनिका शर्मा ओर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी योग प्रभारीयों द्वारा निःशुल्क सेवाएं दे रहे महासंघ के सभी योग शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया महासंघ का नारा योगी बनो, सहयोगी बनो ओर समाज के लिए उपयोगी बनो कथन को सार्थक किया।

अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव योगगुरू ओम कालवा

विश्व समुदाय में योग चिकित्सा के प्रति बढती लोक प्रियता को ध्यान में रखते हुए सरकार भी योग को धरातल पर व मानव समाज को स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए भरपूर प्रयास कर रही है। योग चिकित्सा पद्धति की खाश बात असाध्य रोगों के उपचार में बिना किसी साईडीफेक्ट के कारगर साबित हुई योगाभ्यास नियमित दिनचर्या में शामिल करने से व्यक्ति सदैव शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक स्तर पर सर्वागीण विकास प्राप्त कर सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-   राईका रेबारी देवासी समाज उत्थान ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया , संभाग व तहसील स्तर पर कार्यकारिणी का गठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here