विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ -हनुमानगढ़ ||बेकाबू कार द्वारा महिला सहित 3 को कुचल देने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के सदर पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां पर बनवाला गांव के पास एक बेकाबू कार ने महिला सहित तीन को कुचल दिया।
जिससे मौके पर ही अधेड़ महिला की मौत हो गयी है। वहीं अन्य घायल है। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद कार चालक मौके पर ही कार छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।