Last Updated on 5, December 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर :- शिक्षा विभाग ने 9वीं से 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल शनिवार को घोषित कर दिया है। अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 13 से 24 दिसंबर तक चलेंगी। परीक्षा दो पारियों में करवाई जाएगी। पहली पारी में सुबह 10 से 12.45 बजे और दूसरी पारी में 1.15 से 4 बजे तक एग्जाम होगा। 11वीं-12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा दो पारी में होंगी।
जबकि 9वीं-10वीं कक्षा की परीक्षा एक पारी में करवाई जाएगी। पेपर करने के लिए स्टूडेंट्स को मिलेगा 2.45 घंटे का टाईम मिलेगा। 10वीं कक्षा के सभी पेपर पहली पारी और 9वीं कक्षा परीक्षाएं दूसरी पारी में होगें। परीक्षा के पैटर्न में भी इस बार बदलाव किया गया है। अति लघुत्तरात्मक, लघुत्तरात्मक, निबंधात्मक के साथ ही इस बार ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन भी आएंगे।
बीकानेर में 1.54 लाख स्टूडेंट्स : जिला समान परीक्षा के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा में बीकानेर जिले के 900 स्कूलों के 154800 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें 9वीं कक्षा के 43 हजार, 10वीं कक्षा के 40200 व 11वीं कक्षा के 39500 और 12वीं कक्षा के 32100 स्टूडेंट शामिल है।