अवैध शराब बेचते युवक गिरफ्तार

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव इंदपालसर गुसाईंसर में अवैध शराब बेचते एक जने को पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे शराब का कट्टा जब्त किया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बुधवार देर शाम मुखबीर की सूचना पर हैड कांस्टेबल आवड़दान चारण ने कार्रवाई करते हुए गांव इंदपालसर गुसाईंसर की गली में 20 वर्षीय गोपालसिंह को गिरफ्तार किया व उससे एक कट्टे में 47 पव्वे बरामद किए गए।

Google Ad