विज्ञापन
Last Updated on 13, April 2021 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़:- श्रीडूंगरगढ़ तहसील के जैतसर गांव की रोहि की एक ढाणी में आग लगने से पांच गोवंश जिन्दा जल गई तथा चार गाये बुरी तरह जलस गई यह आगजनी की घटना किसान लीलाधर शर्मा की ढाणी में हुई इस आगजनी में लाखो रूपये का नुकसान हुआ पीड़ित किसान लीलाधर शर्मा अपनी खेत की ढाणी में अपने परिवार के साथ रह रहा था इस आगजनी में छपरे में बंधे पशूओ को खोलने का मौक ही नहीं मिला
किसान को आगजनी में हुआ ये नुकसान
- पांच गाये जिन्दा जली चार बुरी तरह से झुलसी
- ऊट गाढ़ा जला
- करीब 70 किवंटल चना जले
- 25 फव्वारा व् पाइप जलकर राख हो गये
इन्होने किया आर्थिक सहयोग
- क्षेत्रीय विधायक गिरधारी लाल महिया ने 31 हजार
- भाजपा देहांत जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने 21 हजार
- जैतसर सरपंच पति सहीराम ने 11 हजार
- पडोसी किसान भागीरथ जाखड़ ने 21 हजार का सहयोग किया है
घटना के बाद घटनास्थल पर तहसीलदार ओमप्रकाश बाकोलिया ,सीओ दिनेश कुमार थानाधिकारी वेदपाल शिवराण पटवारी सीताराम नाइ आदि भी पहुंचे और घटना का मुआयना करते हुआ रिपोर्ट बनाई तथा उच्चधिकारियों को मुआवजा भेजने की बात कही है