Google Ads new
Last Updated on 12, August 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमासर के प्रांगण में अमृत महोत्सव कार्यक्रम रखा गया ।इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी स्टाफ स्कूली बच्चे और अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपसरपंच श्री जुगराज जी संचेती वार्ड पंच विद्याधर जी शर्मा मनफूल जी गोदारा और निर्मल पटावरी उपस्थित रहे। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज सुबह 10:13 पर उपसरपंच जुगराज जी संचेती द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उपसरपंच जुगराज जी संचेती ने बच्चों को अमृत महोत्सव के प्रति बधाई दी उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी।