लूणकरणसर तहसील में दो एसबीआई एटीएम में लगी आग

विज्ञापन

Last Updated on 21, March 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील मेंं दो  एटीएम में शनिवार देर रात आग लगी आग का मुख्य कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है मोके पर मौजूद लोगो ने आग भुजाने के लिए काफी मशक्त की तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका यह दोनों एटीएम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के है

इन दोनों एटीएम में लगभग 79 लाख रूपये थे यह राशि आग में जली या जली बची यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एटीएम में 41 लाख और दूसरे एटीएम में 38 लाख रूपये थे यह राशि एटीएम के काफी अंदर होती है जलने की आशंका बनी है मुख्य कारण शार्टसर्किट है उस समय एटीएम में गार्ड भी मौजूद नहीं था

यह खबर भी पढ़ें:-   पहलवान महावीर कुमार सहदेव व अन्य प्रतिभाओं का बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर किया सम्मानित

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here