एबीवीपी ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्रदर्शन किया गार्ड से झड़प , कार्यकर्ता हुए उग्र जानिए पूरी खबर

विज्ञापन

Last Updated on 2, August 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ ,बीकानेर ,2 अगस्त। बीकानेर एबीवीपी महानगर मंत्री मोहित बापेऊ के नेतृत्व में समस्त महाविद्यालय वह महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय कार्यालय का घेराव किया गया. परिषद के महानगर मंत्री मोहित बापू ने बताया कि 3 सूत्री मांगों को लेकर समस्त महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के प्राचार्य कुलपति को घेर कर मांगों के लिए मांग पत्र सौंपा जिसमें करोना काल में काफी व्यक्तियों को रोजगार छिन गए जिस कारण प्रवेश शुल्क व परीक्षा शुल्क देने में काफी विद्यार्थी असमर्थ है जिसके लिए उनको फिस में राहत दी जाए व एनसीसी को विश्वविद्यालय में तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए व सरकार से मांग करते हुए विश्वविद्यालय में फैकल्टी समस्त विषयों की बढ़ाई अगले 7 दिनों में मांगे नहीं मानी गई तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे प्रदर्शन में (महानगर सह मंत्री) गजानंद औझा,सुनील कुमावत मुकुल चौहान अभिषेक सारस्वत मूल सिंह शुभम भाटी हनुमान सिंह शेखावत नीरज कोटनीस भव्य दत्त विक्रम,श्रवण कुमावत,मुकुल चौहान,अब्दुल हक ,नीरज कोटनीस इत्यादि उपस्थित रहे किया जाएगा

राजकीय डूंगर महाविद्यालय में महानगर सह मंत्री मुकेश पूनिया ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि महाविद्यालय के कक्षाओं में सफाई का अभाव इस कोरोना का ऑल में देखने को मिला आने वाले समय में परीक्षा का आयोजन किया जाना है लेकिन अभी तक सफाई की व्यवस्था नहीं की गई है वह समस्त विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण सुनिश्चित करना इत्यादि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन में खुशबू मारू पूनम मेड़तिया मोहित पवन चौधरी,सुखिंद्र,चन्द्र शेखर,रविकांत, जय प्रकाश शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

यह खबर भी पढ़ें:-   ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय युवा संगठन के प्रदेश सचिव बने विष्णु दाधीच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here