Last Updated on 12, August 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:ओबीसी आरक्षण में खिलावड़ से प्रदेश का युवा विकट हालातों से जूझ रहा है । राज्य सरकार की अनीतिगत नीतियों और नियमों के कारण प्रदेश के युवा का भविष्य अंधकार में जा रहा है ।
डॉ विवेक माचरा ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य सरकार अतिशीघ्र ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करे अन्यथा बीकानेर जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा ।
डॉ विवेक माचरा ने मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के युवाओं के साथ इस तरह का कुठाराघात किया जा रहा है , जिसे हम किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे।
डॉ विवेक माचरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को शीघ्र दूर नहीं किया गया तो जिले भर में मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे और सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे ।