करंट की चपेट में आई बस, 3 यात्रियों ने तोड़ा दम, कई घायल

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक यात्री बस (Bus) के करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 5 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. पोलजी डेयरी के पास ये हादसा हुआ है. दुर्घटना (Accident) की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

Google Ad

मंदिर से लौटते हुए हादसा

बस में सवार तेमबड़े राय ने बताया कि वह और कुछ अन्य यात्री मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. पुलिस अधीक्षक ने 3 लोगों के मरने और 5 के घायल होने की पुष्टि की है. उनका कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.