श्री डूंगरगढ़ न्यूज़- देशनोक थाना क्षेत्र के गांव बरसिंगसर में करंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। महज बीस वर्ष की इस युवती को दो दिन पहले करंट आ गया था, जिसके बाद उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया।
देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह राठौड़ ने बताया कि गत 29 नवंबर को बरसिंगसर निवासी शेरा राम लौहार की 20 वर्षीय बेटी पिंकी शाम को लगभग चार बजे घर मे काम करते समय घर में काम कर रही थी। इसी दौरान उसने लोहे के बने गेट पर हाथ रखा तो उसमें करंट चल रहा था। वो करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके चाचा ने गेनाराम ने बुधवार को इस आशय की रिपोर्ट देशनोक थाने में दर्ज कराई। जिस पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। पिंकी के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।