करणी माँ के धोक लगाने पहुंचे सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा, फिर से बने Bikaner CMHO

Bikaner CMHO
विज्ञापन

Last Updated on 22, December 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- बीकानेर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हुए बड़े फेर बदल के चलते डाॅ. बी.एल. मीणा फिर से बीकानेर सीएमएचओ ( Bikaner CMHO ) बन गए हैं। इससे पहले डाॅ. मीणा जुलाई 2018 से मार्च 2019 तक व अगस्त 2019 से दिसंबर 2020 तक बीकानेर सीएमएचओ पद पर पदस्थापित रहे थे।

डाॅ. बी.एल. मीणा ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन पहुंचकर कार्य ग्रहण कर लिया। कार्यालय स्टाफ सहित विभिन्न संगठनांे द्वारा उन्हें बधाई प्रेषित की गई। उन्होंने स्वास्थ्य भवन प्रांगण में पौधरोपण कर कार्य की शुरुआत की।

डाॅ मीणा ने पारदर्शिता व पुख्ता प्रशासन से जिले के स्वास्थ्य परिदृश्य में अमूल-चूल सुधार की बात कही। कोविड19 व ड़ेंगू की रोकथाम, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक आमजन को दिलाना, मातृ-शिशु मृत्यु दर को नीचे लाना, निःशुल्क दवा व जांच योजना का श्रेष्ठ क्रियान्वयन, निरोगी राजस्थान अभियान तथा स्वास्थ्य सेवाओं की शहर से लेकर गाँव तक सुलभता व गुणवत्ता डाॅ मीणा की प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगी। कार्यभार ग्रहण करते ही सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा करणी माँ के धोक लगाने पहुंचे।

Bikaner CMHO name kya hai

यह खबर भी पढ़ें:-   प्लेटफार्म पर स्कूटी दौड़ाकर स्टंट करना भारी पड़ा, RPF ने दबोचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here