कलयुगी पत्नी ने आपने ही पति को पिटवाया ,जानिए पूरी ख़बर

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ :-कलयुगी पत्नीने आपसी रंजिस के चलते हुए अपने ही पति को पिटवा दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर लाल व्यास के  बेटे मनीष  की शादी गोपेश्वर बस्ती निवासी बाबूलाल आचार्य की बेटी के साथ हुई है

14 मार्च को मनीष की पत्नी ने अपने परिवार वालो के सयोग से अपने ही पति मनीष के साथ बुरी तरह से मारपीट की जानकारी मिली है की पत्नी अंजू पिता बाबूलाल प्रदीप व् किरण ने मनीष व्यास को रोककर उस पर पेचकस से हमला किया जिसमे मनीष बुरी तरह से घायल हो गया जिसको PBM अस्पताल में भर्ती करवाया गया पुलिस ने मनीष के बताये गए मामले के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर जाँच राकेश ऊनि को सौप दी