कलयुग अवतारी बाबा हरिराम जी धाम झोरड़ा के लिए पैदल यात्री संघ आज बापेऊ से रवाना हुआ

विज्ञापन

Last Updated on 30, August 2022 by Sri Dungargarh News

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़  कलयुग अवतारी बाबा हरिराम जी धाम झोरड़ा के लिए पैदल संघ आज बापेऊ से रवाना हुआ  लगभग सौ यात्रियों का यह संघ चतुर्थी शाम  को झोरड़ा पहुंचेगा
बापेऊ से मंगलवार की दोपहर 12.15 बजे हरिराम जी मंदिर से बाबा की ज्योत के दर्शन कर गाजे बाजे ,ढोल डीजे के साथ रवाना हुआ

कलयुग अवतारी बाबा हरिराम जी धाम झोरड़ा
कलयुग अवतारी बाबा हरिराम जी धाम झोरड़ा

मस्त मंडल पैदल यात्री संघ संचालक तोलाराम सारण ,विजयपाल बिरड़ा ,रामेश्वर बिरड़ा  ,मुखराम सारण  ,जगदीश  ढाका ,भागु पूनिया राकेश नाथ  ने बताया की इस संघ में यात्रियों के लिए सभी सुविधाए रखी गई है
यात्रियों के लिए चाय ,पानी , नाश्ता,भोजन दूध कॉफी ,नहाने से लेकर सोने तक की सभी सुविधाए रखी है
जगह जगह भक्तो द्वारा भोजन , नाश्ता,चाय की व्यवस्था भी रखी गई है
यह संघ 4वी बार झोरड़ा के लिए जा रहा है
इस संघ में बालक ,बालिकाएं महिलाए पुरुष हर जाति के लोग बिना किसी भेदभाव के हमेशा जाता है

यह खबर भी पढ़ें:-   गैंगरेप कर गला दबाया, मरी समझ फेंक गए:SMS अस्पताल में मौत से लड़ रही पीड़िता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here