Last Updated on 2, June 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ कोटा शहर के गुमानपुरा में गुरुवार सुबह अचानक एक बिल्डिंग में आग लग गई जिस बिल्डिंग में आग लगी, वह लोकसभा स्पीकर ओएसडी राजीव दत्ता की बताई जा रही है। आग इतनी भंयकर थी कि कुछ ही देर में ग्राउंड फ्लोर से चौथे फ्लोर तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। घटना सुबह 9 बजे की है। चार मंजिला बिल्डिंग में सबसे नीचे बेकरी है। सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी बढ़ती गई कि चौथे मंजिल तक लपटें जा पहुंची। इधर, बिल्डिंग कांच से ढकी थी। ऐसे में कांच तोड़ कर आग पर काबू पाने की मशक्कत की गई। ऐसे में कांच तोड़ने में भी काफी दिक्कत आई। आग पर अब भी काबू नहीं पाया गया है। बताया जा रहा है कि आग बेकरी के पीछे की तरफ लगी थी। मौके पर 7 फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण के सहायक निगम अधिकारी, SDRF की टीम समेत 6 से 7 थाने के सीआई समेत 3 डिप्टी मौजूद है। इसके अलावा 25 कॉन्स्टेबल, निगम के करीब 40 फायर कर्मी आग बुझाने में लगे है।
लाखों का नुकसान
शहर के व्यस्ततम बाजार में चार मंजिला बिल्डिंग है। इसमें नीचे वाले पार्ट में बेकरी संचालित होती है। ऊपर निजी बिजली कम्पनी व बैंक का ऑफिस है। आग लगने बिल्डिंग में लगे एसी पूरी तरह जल गए। सामान भी जलकर खाक हो गए। अभी भी बेकरी के पीछे के हिस्से में आग लगी हुई है। जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग से लाखों को नुकसान बताया जा रहा है।