कोरोना श्री डूंगरगढ़ के 40 वर्षीय युवक की छीन ली जान

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना दिन प्रतिदिन विस्फोटक होता जा रहा है अगर नागरिकों द्वारा ऐसे ही लापरवाही की जाएगी तो आने वाले दिनों में क्षेत्र में कोरोना बेकाबू हो जाएगा कोरोना ने श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में नवमी जान ले ली है जो कि एक 40 वर्षीय युवक की है,
चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि गांव इंदपालसर हिरावतन का 40 वर्षीय मूलसिंह पीबीएम में भर्ती था जिसकी कल देर रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। आर्य ने नागरिकों से घरों में रहने और अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी को अपनाने की अपील की है।