विज्ञापन
Last Updated on 29, April 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना दिन प्रतिदिन विस्फोटक होता जा रहा है अगर नागरिकों द्वारा ऐसे ही लापरवाही की जाएगी तो आने वाले दिनों में क्षेत्र में कोरोना बेकाबू हो जाएगा कोरोना ने श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में नवमी जान ले ली है जो कि एक 40 वर्षीय युवक की है,
चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि गांव इंदपालसर हिरावतन का 40 वर्षीय मूलसिंह पीबीएम में भर्ती था जिसकी कल देर रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। आर्य ने नागरिकों से घरों में रहने और अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी को अपनाने की अपील की है।