Last Updated on 10, September 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ – युवा संगठन अम्बेडकर कॉलोनी श्री डूंगरगढ़ के युवाओं ने उपखंड अधिकारी श्री डूंगरगढ़ को ज्ञापन देकर बताया कि हमारे मोहल्ले कालुबास वार्ड नं 1 में भोमदासजी बगेची के पास सार्वजनिक शौचालय बनाया गया है जो की 3 साल से बंद पड़ा है , कई बार नगरपालिका को सूचित किया गया लेकिन नगरपालिका द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया और मोहल्ले में बने सार्वजनिक शौचालय को नहीं खोला और पानी का कनेक्शन भी नहीं किया गया जिसके कारण मोहल्लेवासियों और खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , व स्वच्छ भारत का सपना अधूरा दिख रहा है , मोहलेवासी खुले में जाने के लिए मजबूर है इससे काफी गंदगी व बीमारियां फैल रही है । ज्ञापन में शमिल युवा संगठन के कार्यकर्ता संदीप जयपाल , राकेश , हनुमान , मुकेश , भादर , खेताराम , गोपी पुनिया , इरशाद , मघाराम , शिवलाल और प्रकाश गांधी मौजूद रहे