Last Updated on 19, December 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- बीकानेर के गंगाशहर एरिया में शनिवार मध्यरात्रि के बाद दो चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान का पहले शटर तोड़ा और फिर एल्युमिनियम का बना गेट भी तोड़ डाला। इसके बाद बड़े आराम से अंदर पड़े सोने व चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। घटना का पता चलने के बाद से पुलिस पूरे एरिया में सक्रिय हो गई है और जगह-जगह दबिश दे रही है। दरअसल, ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि गंगाशहर बाजार में स्थित कान्हा ज्वैलर्स की दुकान पर देर रात दो युवक पहुंचे। इन लोगों ने पहले शटर पर लगे ताले को लोहे की रोड से तोड़ा। इसके बाद अंदर लगे दूसरे गेट को तोड़ा। ये एल्युमिनियम का बना हुआ था। इसके बीच सरिया डालकर तोड़ा गया। चोर चाहते तो कांच भी तोड़ सकते थे लेकिन शोर से बचने के लिए बहुत समझदारी से काम किया। आसानी से गेट खोलकर अंदर घुसा और सोने व चांदी के आभूषण एक थैले में डाल लिए। इस दौरान दूसरा युवक बाहर खड़ा पहरा देता रहा ताकि कोई आए तो अंदर वाले को सूचना कर सके। कुछ ही मिनटों में चोरी करके ये दोनों युवक फरार हो गए। सुबह आसपास के दुकानदारों ने कान्हा ज्वैलर्स के मालिक को सूचना दी। गंगाशहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए। इन युवकों को अन्य कैमरों में भी तलाशा जा रहा है। संदिग्ध युवकों की तलाश में टीम बना दी गई है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। एक अनुमान के मुताबिक एक लाख से ज्यादा कीमत के सोने व चांदी के आभूषण निकले हैं।