गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ के बैनर तले ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ के बैनर तले ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय श्रीडूंगरगढ के आगे इस सरकार के विरूध वादा याद दिलाने कि खातिर एक दिन का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन व उपखण्ड अधिकारी महोदय को आज ट्रोमा सेंटर की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया ओर प्रदर्शन किया गया।।
मदन सिद्ध , रामलाल जाखड़ योग गुरुओम प्रकाश ,जिज्ञासु सिद्ध , सांवरमल सोनी, मनोज कायल , दिनेश पारीक , गोरव टाडा, महेंद्र राजपूत, मदन सोनी मनफूल साहू आदि युवा साथी उपस्थित रहे

Google Ad

उपस्थित सभी युवाओ में कहा कि – हम इस मांग को पूरा करके रहेंगे l गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ के युवाओं द्वारा
ज्ञापन सोंपकर सरकार को आगाह करने के लिए चेतावनी भी दी