Last Updated on 14, December 2021 by Sri Dungargarh News
गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गरीब परिवारों को गोद ले रखा है श्री डूंगरगढ़ गरीब सेवा संस्थान इन परिवारों को हर महीने राशन दैनिक जीवन में काम आने वाली चीजें तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे आदि की अपने क्षेत्र में परिवारों को सहायता करती है।
गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की एकमात्र निस्वार्थ गरीबों की सहायता करने में आगे वाले संस्थानों में से एक है गरीब सेवा संस्थान श्रीडुगरगढ द्वारा गांव रीड़ी में गोद लिये गये जरूरतमंद परिवार के घर में लेट्रिंग बाथरूम का कार्य पुरा हो गया है
यह गरीब सेवा संस्थान श्रीडुगरगढ का दुसरा लेट्रिंग बाथरूम है पहले एक कितासर में भी बनवा कर दिया था
इस कार्य कि पुरी देखभाल कर रहे हैं संस्थान के मुख्य सेवादार श्री सहीराम जी जाखड़ रीडी एवं संस्थान के मिस्र श्री सांवरमल जी भार्गव रीडी द्वारा इस नेक कार्य में आर्थिक सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का बहुत-बहुत आभार