विज्ञापन
Last Updated on 25, August 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ गौ वंश को लम्पी रोग से बचाने के साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर बुधवार को श्री पुरूषोत्तम गौ सेवा समिति बापेऊ में गौ माता को आयुर्वेदिक लड्डुओं का भोग लगाया गया।
इसकी जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष व गायक कलाकार मालाराम सारस्वा ने बताया कि गौ भक्तों के सहयोग से गौशाला की 300 गायों के लिए हल्दी, घी-शक्कर,नीम गिलोय, कालीमिर्च आदि सामग्री से विशेष आयुर्वेदिक लड्डुओं को तैयार किया गया। कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से सभी गायों को लड्डू खिलाएं गए इससे पहले हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ कर बालाजी से गौ माता को जीवनदान देने की अरदास की गई।