विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ सांडवा ||सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर सिंह न्र बताया की आज सुबह इंयारा गांव की आथुनी कांकड़ में चंपालाल जी प्रजापत के खेत में घायल मादा हिरण मिलने की सूचना मिली, जगदीश जी कसवा ने गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर सिंह को सूचना दी की एक मादा हिरण घायल हो रखा है, जिसे कुत्तों ने काट लिया, खून काफी बहने की वजह से वह चल नही पा रहा है, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा वन विभाग छापर को सूचना दी गई, मौके पर वन विभाग की टीम और गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर सिंह आए, और घायल हिरण को इंयारा गांव के सरकारी अस्पताल में लाकर प्राथमिक उपचार करवाया उसके बाद वन विभाग की टीम हिरण को छापर ले गई ।।
अगर आपको घायल हिरण या नीलगाय दिखाई दे तो तुरंत सूचना दे ।।
सामाजिक कार्यकर्ता
रघुवीर सिंह राठौड़