WhatsApp Channel Click here Join Now

चाय पत्ती पर मंडी शुल्क की वसूली स्थगित करने पर उद्योग संघ ने जताया सीएम गहलोत का आभार

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ (मोहम्मद जब्बार) बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने चाय पत्ती पर मंडी शुल्क की वसूली स्थगित करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया ।

अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि कई औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों की और से राज्य सरकार से आम उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए इस मंडी शुल्क को हटाने का अनुरोध किया गया था । जिस पर राज्य सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के हित में मंडी शुल्क स्थगन की 7 मई को अधिसूचना जारी कर दी गई ।

इससे पूर्व 27 अप्रेल को अधिसूचना जारी कर चाय पत्ती पर मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण फीस लागू की गई थी । लेकिन औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों की मांग पर राज्य सरकार के निर्देश पर कृषि विपणन विभाग द्वारा चाय पत्ती पर देय मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण फीस की वसूली को अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here