विज्ञापन
Last Updated on 30, December 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:-फ्रेंड्स ग्रुप का जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने का अभियान आज से शरू करेगा
फ्रेंड्स ग्रुप, कालूबास की विशेष मीटिंग में उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया, मंत्री बिमल चोरड़िया, पवन उपाध्याय, राजू माली,मोहन नाई एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति मेंनिर्णय लिया कि भामाशाहों के आर्थिक सौजन्य एवं कार्यकर्ताओं के सक्रिय सहयोग से सर्दी की प्रचण्डता हाड़ कँपा देने वाली ठंड़ देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों को कल से कम्बल वितरण का सेवामूलक कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। कल वार्ड नंबर-38 में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया जाएगा।