जर्जर समुदाय भवन के जीर्णोद्धार की दरकार

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बज्जू (तिलाराम )बीकानेर जिले के बज्जू उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम संतोष नगर स्थित ब्राह्मणों की ढाणी चक एक डी ओ बी बी ए में समुदाय भवन पिछले 6 सालों से मरमत की आश लिए खड़ा है।

Google Ad

एसएफआई तहसील महासचिव सुखदेव जाजड़ा ने बताया कि इस भवन के मुख्य गेट पर 6 साल से इसी तरह झाड़ियों से गेट रुका हुआ है इस भवन की शुरुआत से ही गेट व कार्य पूरा नहीं किया गया सुखदेव जाजड़ा ने पिछले सरपंच प्रतिनिधि को कई बार सफाई व कार्य से संबंधित अवगत कराया लेकिन कोई ध्यान आकर्षित नहीं किया,

जाजड़ा ने बताया कि अब इस तरह के कार्य नहीं चलेंगे, मौके पर ही वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि को इस सामुदायिक भवन के बारे में अवगत करा कर जल्दी से ठीक कराने पर विचार रखें। विभाग के उच्च अधिकारियों को इस समुदाय भवन की दुर्दशा को देखते हुए इसका पुनर्निर्माण कराकर आमजन को राहत व सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा