विज्ञापन
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर जिले में लगातार पुलिस अवैध शराब व् अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जसरासर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए साधासर की रोहि में चारे के ढेर के निचे छुपकर रखे देशी शराब की पकड़ा है
Google Ad
मिली जानकारी के अनुसार जसरासर पुलिस टीम ने साधासर की रोहि में आसाराम पुत्र चैनाराम के खेत में चारे के ढेर को तिरपाल से ढक रखा था तथा इसके निचे शराब छुपा कर रखी थी जहाँ से पुलिस ने देशी शराब की 48 पेटिया जब्त की तथा मुकदमा दर्ज कर आशाराम की तलाश शुरू कर दी