जहरीले दाने डालकर राष्ट्रीय पक्षियों की हत्या

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर || बीकानेर दक्षिण रेंज देशनोक थाना क्षेत्र के गांव गीगासर की रोही स्थित कालूराम के खेत में जहरीला दाना डालकर राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसे मामले को लेकर देर रात को वन विभाग की टीम ने दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है। उपवन संरक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी विशन सिंह, वनपाल हनुमंत सिंह, वन रक्षक सुरेंद्र जाट, महताब सिंह, हीरा की गठित टीम ने कालूराम के खेत में काम करने वाले मो. सरीफ पुत्र बसीर अहमद, मो. सरीफ पुत्र अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर लिया है। जीव रक्षा संस्थान के बीकानेर अध्यक्ष मोखराम धारणिया ने बताया कि 17 मई को सूचना मिली कि गीगासर की रोही में सब्जी की काश्त करने वाले खेत में जहरीला दाना डालकर राष्ट्रीय पक्षी मोर, तीतर और कमेड़ी का शिकार किया गया है। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने खेत से मृत 5 राष्ट्रीय पक्षी मोर, 2 तीतर और 4 कमेड़ी बरामद की। मंगलवार को भी इसी खेत में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किया गया था। खेत में बनी ढाणी की रसोई में मृत मोर के मांस रहित अवशेष मिले हैं। वन विभाग बीकानेर दक्षिण रेंज के कार्यवाहक क्षेत्रीय वन अधिकारी विशन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम करवाया लिया गया है। मृत पक्षियों के पेट में जहरीले दाने मिले हैं। विसरा रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। वहीं मोखराम धारणिया ने गीगासर के खेत में सब्जी की काश्त करने वाले दो जने के खिलाफ बीकानेर वन विभाग को नामजद रिपोर्ट दी है।

Google Ad