जिले में फिर पकड़ी गई अफीम की खेती

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़  जिले में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार करवाई कर रही है फिर भी दिन ब दिन अवैध नशीले पदार्थो का कारोबार करने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसा ही एक मामला नापासर थाना क्षेत्र के मूंडसर गांव से सामने आया है मुंडासर गांव के निवासी प्रेमा राम पुत्र रेवंत राम जाट के खेत में ईसबगोल के साथ अफीम की खेती कर रखी थी

Google Ad

मिली जानकारी के अनुसार नापासर थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद पाण्डर ने बताया की मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ते के साथ जाकर देखा तो सूचना बिलकुल सही पाई गई प्रेमा राम के खेत में इसबगोल के साथ अफीम की खेती की गई थी यहां से 4100 पौधे अवैध अफीम बोये हुए थे खेत का मालिक उस समय खेत में नहीं मिला तो पुलिस ने अवैध अफीम के पौधो को जब्त कर लिया आरोपी के खिलाफ NDPS में मामला दर्ज कर लिया