जिले में फिर पकड़ी गई अफीम की खेती

विज्ञापन

Last Updated on 21, March 2021 by Sri Dungargarh News

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़  जिले में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार करवाई कर रही है फिर भी दिन ब दिन अवैध नशीले पदार्थो का कारोबार करने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसा ही एक मामला नापासर थाना क्षेत्र के मूंडसर गांव से सामने आया है मुंडासर गांव के निवासी प्रेमा राम पुत्र रेवंत राम जाट के खेत में ईसबगोल के साथ अफीम की खेती कर रखी थी

मिली जानकारी के अनुसार नापासर थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद पाण्डर ने बताया की मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ते के साथ जाकर देखा तो सूचना बिलकुल सही पाई गई प्रेमा राम के खेत में इसबगोल के साथ अफीम की खेती की गई थी यहां से 4100 पौधे अवैध अफीम बोये हुए थे खेत का मालिक उस समय खेत में नहीं मिला तो पुलिस ने अवैध अफीम के पौधो को जब्त कर लिया आरोपी के खिलाफ NDPS में मामला दर्ज कर लिया

यह खबर भी पढ़ें:-   नोखा में युवक-युवती की मौत:जहर चढ़ने से युवती ने घर में दम तोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here