जीएसएस में घुसकर की तोड़फोड़, कार्मिक के साथ मारपीट, मामला दर्ज।

Google Ads new

Last Updated on 15, April 2023 by Sri Dungargarh News

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ :जीएसएस में घुसकर तोड़फोड़ करने व कार्मिक से मारपीट कर रूपए छीनकर ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्मिक ने एक नामजद सहित पांच के खिलाफ मामला नापासर थाने में दर्ज करवाया है।

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव जोधासर निवासी 23 वर्षीय रामचंद्रनाथ पुत्र दाननाथ जाखड़ ने नापासर पुलिस को बताया कि वह सींथल जीएसएस पर ठेकाकर्मी के रूप में कार्यरत है।

यहां शुक्रवार को दोपहर 12.30 से 1 बजे के बीच जसवंत बिठु निवासी सींथल व अन्य चार जने जीएसएस में घुसे और मारपीट करते हुए सरकारी इमारत के साथ तोड़फोड की। आरोपियों ने कूलर तोड़ दिया व जाते हुए उससे 3200 रूपये छिनकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई संतोष नाथ को दे दी है।

यह खबर भी पढ़ें:-   प्रेमी युगल ने पेड़ के फंदे से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त, पढ़े पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here