विज्ञापन
Last Updated on 2, May 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- डीएसटी टीम बीकानेर ओर श्री डूंगरगढ़ पुलिस टीम ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की ।यहां 28 लोगो को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे में बॉम्बे कालोनी के पास स्थित एक खेत मे जुआघर चलाया जा रहा था। इस सूचना पर डीएसटी टीम बीकानेर ओर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा आज छापा मारा गया। मौके पर 28 जनो को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया कार्यवाही में 30 मोबाइल , सात वाहन और उनसे 1.75 लाख रुपये भी जब्त किए गए।
डीएसटी प्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा व श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ वेदपाल के नेतृत्व में कार्रवाई कि गई।